(PHOTO: मैथिलीशरण गुप्त)
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने होमगाड्र्स की सेवानिवृत्त उम्र घटाने के आदेश को महज 24 घंटे में ही पलट दिया। साथ ही इसे जारी करने वाले डीजी होमगार्ड मैथिली शरण गुप्ता को भी हटा दिया। अब होमगाड्र्स 60 साल बाद ही रिटायर होंगे। सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 41 साल करने का आदेश कैसे निकला, इसकी जांच भी होगी।
दरअसल, डीजी होमगार्ड मैथलीशरण गुप्ता ने सभी संभागों से एेसे होमगार्ड की जानकारी तलब की थी, जिनकी उम्र 41 साल हो चुकी है। ताकि उन्हें सेवामुक्त किया जा सके। इसका होमगाड्र्स ने विरोध किया। शनिवार को ग्वालियर में यह आदेश सुनकर एक महिला नगर सैनिक शशि चौहान को अटैक आ गया था और अन्य दो महिला सैनिक समेत तीन लोग बेहोश हो गए थे।
सैनिकों ने ग्वालियर होमगार्ड कार्यालय में काफी हंगामा भी किया था। इसके बाद प्रदेश भर के होमगाड्र्स रविवार को भोपाल पहुंचे और गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह से मिले। सिंह ने इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा होने का बाद एेलान किया कि कोई भी होमगार्ड 60 साल के पहले सेवानिवृत्त नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने खुद इसके निर्देश दिए हैं।
नीतिगत फैसले का अधिकार अफसर को नहीं
सीएम ने कहा, सेवानिवृत्ति के बाद जो भी सुविधाएं मिलती हैं वे भी मिलती रहेंगी। उन्होंने कहा, सेवानिवृत्त करने के संबंध में ऐसे नीतिगत फैसले लेने का अधिकार शासन को है, किसी अधिकारी को नहीं। जिसने भी यह गलत निर्णय लेते हुए यह आदेश निकाला है उसकी जांच कर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।
इसलिए निकाला था आदेश
होमगाड्र्स की भर्ती नियम में ही आयु सीमा 19 से 40 साल है, लेकिन अब तक इसका पालन नहीं कराया गया था। एक जनवरी 2003 को जारी हुए इसी नियम की आड़ में डीजी होमगार्ड प्रदेश भर के 16 हजार होमगाड्र्स को बाहर का रास्ता दिखाना चाहते थे। हालांकि होमगार्ड एवं परिवार कल्याण संघ उनके इस आदेश को कोर्ट की अवहेलना बता रहा है। उसका कहना है कि कोर्ट इस पर रोक लगा चुका है।
…शाम को हो गया तबादला
सीएम ने सुबह गृहमंत्री ने संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की बात की और शाम को जारी आईपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी कर डीजी होमगार्ड मैथिलीशरण गुप्ता को हटा दिया। उम्र का यह नीतिगत फरमान उन्होंने ही जारी किया था। गुप्ता को पीएचक्यू में स्पेशल डीजी पुलिस सुधार बनाया गया है।
Hindi News / Bhopal / एक आदेश के कारण 24 घंटे में हो गया इस अफसर का ट्रांसफर